Search MusicLessons.com:

VJM Digital

Personal, new member

< go back

कन्या आत्मनिर्भर अभियान - बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल

2026-01-08T08:56:26.277Z

कन्या आत्मनिर्भर अभियान

 Video

विश्व जागृति मिशन द्वारा संचालित कन्या आत्मनिर्भर अभियान समाज की वंचित, निर्धन और उपेक्षित बेटियों को शिक्षा, कौशल और आत्मनिर्भरता प्रदान करने की एक सार्थक पहल है। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है, ताकि वे स्वयं अपने भविष्य का निर्माण कर सकें।

यह अभियान परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संचालित है, जो मानते हैं कि “जब बेटी आत्मनिर्भर बनती है, तब समाज स्वतः सशक्त होता है।”

समस्या की पृष्ठभूमि (Background of the Issue)

आज भी समाज में अनेक बेटियाँ गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक असमानता के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पातीं।
कई बेटियाँ झुग्गी-बस्तियों, कबाड़ बीनने वाले परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं, जहाँ शिक्षा और कौशल विकास उनके लिए एक चुनौती बन जाता है।

कन्या आत्मनिर्भर अभियान इन परिस्थितियों को बदलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।

अभियान के उद्देश्य (Objectives of the Campaign)

1. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को विद्यालयीन शिक्षा प्रदान करना, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
इस उद्देश्य के अंतर्गत ज्ञानदीप विद्यालय के माध्यम से सैकड़ों बेटियाँ शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

2. समग्र सहयोग (Holistic Support)

शिक्षा के साथ-साथ बेटियों की बुनियादी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाता है, जैसे:

  1. पुस्तकें एवं स्टेशनरी
  2. स्कूल यूनिफॉर्म
  3. पौष्टिक भोजन
  4. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा

3. कौशल विकास एवं प्रशिक्षण

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास केंद्र के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे:

  • सहायक ब्यूटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण
  • सिलाई एवं फैशन डिज़ाइन
  • कंप्यूटर शिक्षा
  • अन्य रोजगारोन्मुख कौशल

प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बेटियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाते हैं।

4. रोजगार एवं स्वावलंबन

  • प्रशिक्षण के बाद बेटियों को:
  • रोजगार प्राप्त करने में सहायता
  • स्वरोज़गार शुरू करने हेतु मार्गदर्शन
  • बैंक ऋण एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने का सहयोग प्रदान किया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

अब तक की उपलब्धियाँ (Impact & Achievements)

कन्या आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत अब तक:

  • 2000+ बेटियों को शिक्षा
  • 300+ बेटियों को कौशल प्रशिक्षण 
  • 200+ बेटियों को रोजगार 
  • 100+ बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग  प्रदान किया जा चुका है। ये आँकड़े केवल संख्या नहीं, बल्कि बदली हुई ज़िंदगियों की सच्ची कहानी हैं।

आपका सहयोग क्यों आवश्यक है? (Why Your Support Matters)

जब एक बेटी शिक्षित और आत्मनिर्भर बनती है:

पूरा परिवार सशक्त होता है समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है राष्ट्र की नींव मजबूत होती है आपका छोटा-सा सहयोग किसी बेटी के जीवन को नई दिशा दे सकता है।

आप कैसे योगदान दे सकते हैं? (How You Can Contribute)

आप इस अभियान से जुड़कर सहयोग कर सकते हैं:

  • किसी बेटी की शिक्षा को प्रायोजित करके भोजन,
  • यूनिफॉर्म या अध्ययन सामग्री हेतु दान देकर 
  • कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में योगदान देकर 
  • सामान्य दान के माध्यम से

Join The Discussion

Your message was sent!

×

Your browser (Default Browser Unknown) is out of date

Because MusicLessons.com uses current browser technology to run this site, you may encounter some problems. We suggest you update your browser.

Ignore This Message | About My Browser | Help Me Update